संदेश

सितंबर, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

हिंदी गिनती 01 To 100 Numbers Hindi and English Counting ginti

चित्र
 Numbers in hindi English 01 to 100  01 से 100 तक गिनती हिन्दी अंग्रेजी  Numbers in hindi English 01 to 20  01 से 20 तक गिनती हिन्दी अंग्रेजी  Numbers in hindi English 21 to 40  21 से 40 तक गिनती हिन्दी अंग्रेजी Numbers in hindi English 41 to 60  41 से 60 तक गिनती हिन्दी अंग्रेजी Numbers in hindi English 61 to 80  61 से 80 तक गिनती हिन्दी अंग्रेजी Numbers in hindi English 81 to 100  81 से 100 तक गिनती हिन्दी अंग्रेजी

विनय पत्रिका-114।माधव! मो समान जग माहीं-Madhav! Mo Saman Jag Mahin-Vinay patrika-114।

चित्र
माधव! मो समान जग माहीं ।       सब बिधि हीन, मलीन, दीन अति, लीन - बिषय कोउ नाहीं ॥१ ॥      भावार्थ :-   हे माधव! संसारमें मेरे समान, सब प्रकारसे साधनहीन, पापी, अति दीन और विषय-भोगोंमें डूबा हुआ दूसरा कोई नहीं है ॥   तुम सम हेतुरहित कृपालु आरत - हित ईस न त्यागी ।        मैं दुख - सोक - बिकल कृपालु ! केहि कारन दया न लागी ॥      भावार्थ :-   और तुम्हारे समान, बिना ही कारण कृपा करनेवाला, दीन-दुःखियोंके हितार्थ सब कुछ त्याग करनेवाला स्वामी कोई दूसरा नहीं है। भाव यह है कि दीनोंके दुःख दूर करनेके लिये ही तुम वैकुण्ठ या सच्चिदानन्दघनरूप छोड़कर धराधाममें मानवरूपमें अवतीर्ण होते हो, इससे अधिक त्याग और क्या होगा? इतनेपर भी मैं दु:ख और शोकसे व्याकुल हो रहा हूँ। हे कृपालो! किस कारण तुमको मुझपर दया नहीं आती? ॥   नाहिंन कछु औगुन तुम्हार, अपराध मोर मैं माना।       ग्यान-भवन तनु दियेहु नाथ, सोउ पाय न मैं प्रभु जाना ॥      भावार्थ :-  मैं यह मानता हूँ कि इसमें तुम्ह...