प्रार्थना स्तुति।Prathna Stuti-हे नाथ, मुझमें शबरी जैसा धैर्य नहीं-He Nath Mujhmen Shabri Jaisa Dhairy Nahi

हे नाथ, मुझमें शबरी जैसा धैर्य नहीं , 
कि मैं सालों साल आपकी प्रतीक्षा कर सकूँ ।

हे नाथ, मुझमें केवट जैसी चतुराई नहीं  कि
         मैं आपकी चरण सेवा कर सकूँ ।

हे नाथ, मुझमें गजेंद्र जैसी बुद्धि नही  कि 
        मैं आपकी स्तुति गायन कर सकूँ ।

हे नाथ, मुझमें विदुर जैसी सरलता नहीं ,
         कि मैं अनासक्त रह सकूँ ।

हे नाथ, मुझमें सुदामा जैसा समर्पण नहीं ,
         कि मैं सदा आपको भजता रह सकूँ ।

हे मेरे नाथ, मैं सबसे दीन हीन और कलयुग के समस्त दोषों से भरा जीव हूँ ।

फिर भी, मैं जैसा भी हूँ आपका हूँ ।
         मेरा आपके सिवा और कौन है ।

हे दीनदयाल,हे दीनानाथ
        मुझ पर कृपा करो, कृपा करो,कृपा करो ।।

      🙏🏻जय श्रीमन्नारायण🙏🏻

टिप्पणियाँ

अमृत रहस्य, अमृत ज्ञान,

हिंदी गिनती 01 To 100 Numbers Hindi and English Counting ginti

समुद्र मंथन की कथा।Samudra Manthan katha।

गरुड़जी एवं काकभुशुण्डि संवाद Garud - Kakbhushundi Samvad

विनय पत्रिका-120हे हरि! कस न हरहु भ्रम भारी He Hari! Kas N Harhu Bhram Bhari- Vinay patrika-120

शिव आरती।जय शिव ओंकारा।Shiv Arti। Jay Shiv Omkara।

विनय पत्रिका-107।है नीको मेरो देवता कोसलपति राम।Hai Niko Mero Devta Kosalpati।Vinay patrika-107।

विनय पत्रिका-102।हरि! तुम बहुत अनुग्रह किन्हों।Vinay patrika-102।Hari! Tum Bahut Anugrah kinho।

विनय पत्रिका-99| बिरद गरीब निवाज रामको|Birad Garib Nivaj Ramko| Vinay patrika-99|

श्री हनुमान चालीसा |Shri Hanuman Chalisa|श्री गुरु चरण सरोज रज।Sri Guru Charan Saroj Raj।

विनय पत्रिका-101 | जाऊँ कहाँ तजी चरण तुम्हारे | Vinay patrika-101| पद संख्या १०१