विनय पत्रिका- 94। काहे ते हरि मोहिं बिसारो।Kahe Te Hari Mohi Bisaro। Vinay Patrika-94।
काहे ते हरि मोहिं बिसारो।
जानत निज महिमा मेरे अघ , तदपि न नाथ सँभारो।।
भावार्थ :- हे हरे! आपने मुझे क्यों भुला दिया? हे नाथ ! आप अपनी महिमा और मेरे पाप, इन दोनों को ही जानते हैं। तो भी मुझे क्यों नहीं संभालते।।
पतित- पुनीत, दीनहित, असरन- सरन कहत श्रुति चारो।
हौं नहीं अधम, सभीत, दिन? किधौं बेदन मृषा पुकारो?।।
भावार्थ :- आप पतितों को पवित्र करने वाले, दिनों के हितकारी और अशरण को शरण देने वाले हैं, चारों वेद ऐसा कहते हैं। तो क्या मैं नीच, भयभीत या दीन नहीं हूँ? अथवा क्या वेदों की यह घोषणा ही झूठी है?।।
खग- गनिका- गज- व्याध-पाँति जहँ हौं हूँ बैठरो।
अब केहि लाज कृपानिधान! परसत पतवारो फारो।।
भावार्थ :- (पहले तो) मुझे आपने पक्षी( जटायु गृर्ध) गणिका(जीवन्ती), हाथी और व्याध (वाल्मिकी) की पंक्तिमें बैठा लिया। यानी पापी स्वीकार कर लिया। अब हे कृपानिधान! आप किसकी शर्म करके मेरी पारसी हुई पत्तल फाड़ रहे हैं।।
जो कलिकाल प्रबल अति होतो , तुव निदेसतें न्यारो।
तौ हरि रोष भरोस दोष गुन हेति भजते तजि गारो।।
भावार्थ :- यदि कलिकाल आपसे अधिक बलवान होता और आपकी आज्ञा न मानता होता, तो हे हरे! हम आपका भरोसा और गुण गान छोड़कर तथा उसपर क्रोध करने और दोष लगाने का झंझट त्याग कर उसीका भजन करते।।
मसक बिरंचि, बिरंचि मसक सम, करहु प्रभाउ तुम्हारे।
यह सामरथ अछत मोहिं त्यागहु , नाथ तहाँ कछु चारो।।
भावार्थ :- (परंतु ) तो मामूली मच्छर को ब्रह्म और ब्रम्हा को मच्छर के समान बना सकते हैं, ऐसा आपका प्रताप है | यह सामर्थ्य होते हुए भी आप मुझे त्याग रहे हैं , तब हे नाथ ! मेरा वश ही क्या है ?
नाहिन नरक परत मोकहुं डर, जद्यपि हौं अति हरो|
यह बडि त्रास दासतुलसी प्रभु,नामहु पाप न जारो ||
भावार्थ :- यद्यपि मैं सब प्रकार हार चुका हूँ और मुझे नरक मे गिरने का भी भय नहीं है, परन्तु मुझ तुलसीदास को यही सबसे बड़ा दुःख है कि प्रभु के नाम भी मेरे पापों को भस्म नहीं किया ||
जय सिया राम !
🙏 कृपया लेख पसंद आये तो अपना विचार कॉमेंट बॉक्स में जरूर साझा करें ।
इसे शेयर करें, जिससे और भी धर्मानुरागिओं को इसका लाभ मिल सके (प्राप्त कर सकें) ।🙏
साथ ही ऐसी अन्य आध्यात्मिक, भक्ती, पौराणिक कथा , भारतीय संस्कृति एवं सभ्यता की कथा , श्रीमद्भागवत गीता, श्रीरामचरितमानस आदि से सम्बधित जानकारी पाने के लिए अमृत रहस्य https://amritrahasya.blogspot.com/ के साथ जुड़े रहें ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें